By: Aajtak.in

हापुड़ का लड़का पहले पत्रकार बना, फिर दिल्ली का ताकतवर मंत्री

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जन्में 51 साल के मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं. वह AAP में नंबर-2 नेता माने जाते हैं. 

(Credit- Facebook/India Today)

मनीष सिसोदिया ने डिप्लोमा के बाद पत्रकारिता की शुरुआत की थी. उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में 'जीरो ऑवर' प्रोग्राम होस्ट किया.

सिसोदिया ने एक टीवी चैनल में भी काम किया है. 2006 में पब्लिक कॉज रिसर्च नामक फाउंडेशन शुरू किया. एनजीओ के जरिए सामाजिक कार्य किए.

उन्होंने 2011 में अन्ना हजारे के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई. फिर जब अरविंद केजरीवाल संग पार्टी बनाने की बात आई, तो भी आगे रहे.

2013 में पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2015 और 2020 का चुनाव भी जीते. 2015 से डिप्टी सीएम हैं.

उनके पास शिक्षा, वित्त, योजना, पर्यटन, समेत कई विभाग हैं. वह पटपड़गंज विधानसभा सीट से विधायक हैं.

सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री का पुरस्कार मिला है. उनकी बनाई डॉक्यूमेंट्री को भी पुरस्कार मिला. 2016 में सबसे प्रभावशाली 100 भारतीयों की सूची में रहे.

अब उन्हें शराब घोटाला मामले में CBI ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले एजेंसी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी.


उन पर आपराधिक साजिश रचने, शराब माफियाओं के हित के मुताबिक पॉलिसी बनाने, खातों में हेरा फेरी और रिश्वत लेने समेत कई आरोप हैं.