बिहार में मनीष कश्यप... चेहरे पर मुस्कान, समर्थकों का हुजूम और पुलिस घेरे में भी टशन! PHOTOS

बिहार में मनीष कश्यप... चेहरे पर मुस्कान, समर्थकों का हुजूम और पुलिस घेरे में भी टशन! PHOTOS

Credit-  Twitter

तमिलनाडु की मदुरई जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को सोमवार को बेतिया कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस मनीष कश्यप को ट्रेन से लेकर आई थी. इसकी खबर मिलते ही रेलवे स्टेशन पर उसके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा.  

मनीष पर उसके समर्थकों ने फूल बरसाए साथ ही 'मनीष जिंदाबाद' और 'रिहा करो-रिहा करो' के नारे भी लगाए.  

इस दौरान मनीष मुस्कुरा रहा था. उसके पीठ पर बैग और सिर पर टोपी थी. उसने हाफ टी-शर्ट पहन रखी थी. 

मनीष पुलिस के सुरक्षा घेरे में था. उसके आसपास लोगों की भीड़ जमा थी. नारेबाजी और फूलों की बारिश से उसका बिहार में स्वागत हुआ. 

रेलवे स्टेशन से मनीष को सीधे बेतिया एसपी ऑफिस लाया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.

बता दें कि मनीष कश्यप की ये पेशी 2020 के विधानसभा चुनाव से जुड़ी है. तब मनीष पर विधायक से मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप लगे थे.