'नचनिया कहा, बोला पगला गया है', बेली डांस कर सुर्खियों में ये बिहारी लड़का
मानव झा बिहार के पहले पुरुष बेली डांसर हैं. वह सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर करते हैं. जहां उनके हजारों फॉलोअर्स हैं.
(Credit- Manav Jha)
उनके माता-पिता किसान हैं. घर की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है, लेकिन वो अब खूब नाम कमा रहे हैं.
उन्हें शुरुआत में इस डांस को करियर के रूप में चुनने में दिक्कत हुई थी. लोगों ने उन्हें 'पागल' और 'नचनिया' कहा. उन्हें शादी समारोह में बुलाना भी बंद कर दिया था.
उनके पिता बेली डांस को केवल चारदिवारी के भीतर करने की सलाह देते थे. लेकिन मानव ने डांस में स्टेट और नेशनल लेवल के कॉम्पीटीशन जीते.
इसके बाद उन्हें अपने पूरे परिवार का समर्थन मिलने लगा. उन्होंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और कड़ी मेहनत से अपनी कला को निखारते रहे.
मानव आज बिहार और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह जाकर अपनी कला से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनके डांस को काफी पसंद किया जाता है.
उनका कहना है कि बेली डांस की वजह से उनकी नाभी में लगी चोट में आराम मिला है. वह शुरुआत में छिप छिपकर डांस किया करते थे.
उनका कहना है कि उन्होंने डांस के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी. फिर अपनी अंग्रेजी में सुधार किया.