29 June 2025
Credit: META
सोशल मीडिया पर एक Reddit यूजर का पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें उसने बताया कि वे कम सैलरी में भी काम करने को तैयार है, लेकिन उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही है.
Credit: META
Reddit यूजर ने बताया कि अमेरिकी स्टार्टअप से निकाले जाने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.
Credit: META
उस शख्स ने बताया कि 50 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज वाले अमेरिकी स्टार्टअप से निकाले जाने के बाद मुझे कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही है.
Credit: META
परेशान होकर शख्स ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे हाल ही में अमेरिका स्थित एक स्टार्टअप से निकाल दिया गया है. मेरी CTC भारतीय बेंचमार्क से कहीं ज़्यादा है. क्या मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया हूं?
Credit: META
व्यक्ति ने अमेरिका स्थित एक स्टार्टअप से निकाले जाने के बाद नौकरी की तलाश में आ रही अपनी परेशानियों को रेडिट पर साझा किया है. @Pristine-Safety 2462 हैंडल से चलाने वाले यूजर ने करियर सलाह फोरम में इस पोस्ट को पोस्ट किया है.
Credit: META
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- "अरे दोस्तों, मुझे इस बारे में कुछ सलाह चाहिए कि मैं अब क्या कर सकता हूं. 4 साल के अनुभव के साथ एक उच्च CTC (50 LPA) सैलरी की मेरी जॉब जा चुकी है.
Credit: META
लेकिन पिछले एक साल में स्टार्टअप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और आखिरकार पिछले हफ़्ते उसे नौकरी से निकाल दिया गया.
Credit: META
शख्स ने कहा- अब उनके पास SaaS/IT क्षेत्र में आठ साल का एक्सपीरियंस है, लेकिन HR उनके मौजूदा पैकेज के बारे में सुनकर झिझकते हैं.
Credit: META
वे आगे कहते हैं- "मुझे पता है कि मैं इतनी उम्मीद नहीं कर सकता (क्योंकि मैं गैर-आईआईटी/आईआईएम हूं और कोडर भी नहीं हूं) लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
Credit: META
यूजर ने बताया कि मैं HR से कहता हूं कि मैं कम सैलरी में काम करने को भी तैयार हूं. लेकिन मुझे 6 महीने हो गए , लेकिन अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली. आप लोग ही सजेस्ट करें कि मैं क्या करूं.
Credit: META