cropped BeFunky collage 2023 10 31T123005.675 scaled 1

गैर मर्द से था पत्नी का अफेयर, पति ने लगाया जुगाड़, डोरबेल कैम से पकड़ा

AT SVG latest 1

Credit- Pexels (प्रतीकात्मक तस्वीर)

pexels photo 984949 1 1

टेक्नोलॉजी के इस बदलते जमाने में लोगों का अपने पार्टनर्स पर से विश्वास कम होता जा रहा है. धोखा देते पार्टनर्स को पकड़ने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

heartsickness lover s grief lovesickness coupe 50592

ताजा मामले में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ गैर मर्द को पकड़ा है. वो उसकी गैर मौजूदगी में उसके घर आया करता था.

pexels photo 8560344

शख्स ने उसे रिंग डोरबेल की मदद से पकड़ा. धोखेबाज कभी न कभी पकड़े जरूर जाते हैं. इस मामले ने ये साबित कर दिया है.  

pexels photo 8560647

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डोरबेल कैम की मदद से लोग अपने घर आने वाले लोगों की रियल टाइम फुटेज देख सकते हैं.

pexels photo 8560427

लेकिन अब इनका इस्तेमाल लोग अपने धोखा देते पार्टनर्स को रंगे हाथों पकड़ने के लिए भी कर रहे हैं.

pexels photo 8560716

ब्रिटेन की डेटिंग साइट पर एक शख्स ने बताया कि उसके दोस्त ने वीडियो के जरिए अपनी पत्नी को पकड़ लिया.

pexels photo 8060024

इसमें गैर मर्द उसके दरवाजे पर आता है. फिर वो उसका बड़े ही प्यार से स्वागत करती है. वहीं इस मामले के बारे में जानकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

pexels photo 1758144

ब्रिटेन की मैरिटल अफेयर से जुड़ी वेबसाइट की एक्सपर्ट जेसिका लियोनी ने कहा कि फ्रंट डोर मॉनिटर जैसे इनोवेशन से कपल्स को अपने पार्टनर्स की काली करतूतों के बारे में पता चल रहा है.

pexels photo 8060022

एआई सहित अन्य टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के सभी पहलुओं पर गंभीर प्रभाव डाल रही हैं और इसमें रिश्ते और धोखाधड़ी भी शामिल है.