सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के को चलते ऑटो पर जानलेवा स्टंट करते देखा जा सकता है.
वीडियो दिल्ली के सिग्नेचर फ्लाइओवर का बताया जा रहा है. लोग पुलिस से मामले में जांच की मांग कर रहे हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो को हेलमेट में अटैच कैमरा की मदद से बनाया गया है. घटना को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं.
इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स तेज रफ्तार में चलते ऑटो पर लटककर स्टंट कर रहा है. जबकि आसपास से और भी वाहन गुजरते दिख रहे हैं.
तभी उसकी एक साइकिल चालक से जोरदार टक्कर हो जाती है. जिससे साइकिल चला रहा शख्स नीचे गिर जाता है.
वहीं जिस ऑटो से लटककर शख्स स्टंट कर रहा था, वो तेज रफ्तार में वहां से चला जाता है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने वीडियो में दिख रहे ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया है. उसका ड्राइवर गाजियाबाद का रहने वाला है.
अधिकारी के मुताबिक, खतरनाक ड्राइविंग, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग और मोटर वाहन अधिनियम की उचित धाराओं के तहत चालान जारी किया गया है.