Delhi Metro में ये क्या!  नहीं मिली सीट तो बोरा बिछाया, गमछा ओढ़ सो गया शख्स

Delhi Metro में ये क्या!  नहीं मिली सीट तो बोरा बिछाया, गमछा ओढ़ सो गया शख्स

27 August 2024

Credit: instagram@delhi.connection

DMRC की चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच गाने से लेकर लड़ाई झगड़े तक रुकने का नाम नहीं ले रहे.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें सीट न मिलने पर एक शख्स ने हद ही कर दी.

उसने अपने बैग से बोरा निकाला और मेट्रो को फ्लोर पर बिछा दिया.

उसने अपने बैग से बोरा निकाला और मेट्रो को फ्लोर पर बिछा दिया.

वह उसपर लेट गया और गमछा ओढ़कर सो गया. आस पास लोग हैरान देखते रह गए.

हालांकि ये वीडियो स्क्रिप्टेड मालूम पर रहा है लेकिन भला ऐसा कौन करता है.

वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- भाई मच्छरदानी भी ले आता.

एक अन्य ने लिखा- शायद ये एयर कंडीशन में सोने ही आया है.