इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का कुछ लड़कियों के लिए गाना गाता दिख रहा है. वो उन्हें तमाम तोहफे भी देता है.
उसके साथ उसका एक दोस्त भी है. सामने की तरफ एक कुर्सी रखी है. जिस पर लिखा है कि वो लड़की आकर बैठे जिसे पीरियड्स हो रहे हैं.
एक एक कर लड़कियां कुर्सी पर बैठती हैं. इन्हें खुश करने के लिए तोहफे में केक दिया जाता है. साथ ही उन पर गुलाब की पंखुड़ियां गिराई जाती हैं.
इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को लड़के का ऐसा करना पसंद आ रहा है, तो कुछ उसकी आलोचना कर रहे हैं.
डिजिटल क्रिएटर सिद्धेश लोकारे ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि महिलाएं हर महीने इस दर्द को झेलने के बावजूद भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आगे बढ़ती हैं.
सिद्धेश का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उनके वीडियो को अभी तक 9.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
वीडियो को 7 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. तभी से उस पर व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
वीडियो में दिखाई देने वाली एक लड़की ने कहा, 'मुझे ये देखकर काफी खुशी हुई. इसने मेरे दिल को छू लिया. वो गुलाब की पंखुड़ियां मैंने अपने जर्नरल्स में रखी हैं. इस पल के लिए बहुत शुक्रिया.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं भी एक महिला हूं और इसकी तारीफ करती हूं. लेकिन नहीं पता कि मुझे ये बेकार क्यों लग रहा है. हम इससे हर महीने गुजरते हैं. अगर आप जागरूकता फैलाना चाहते हैं, तो लोगों को शिक्षित करो.'