काला चश्मा, फिल्मी गाना... हर जगह सांड पर बैठकर जाता है ये शख्स- VIDEO

Credit-  bull_rider_077/Instagram

ये शख्स सोशल मीडिया पर बुल राइडर के नाम से फेमस है. उसका एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.

इसमें वो सांड के ऊपर बैठकर सफर करता दिख रहा है. शख्स ने काले रंग का चश्मा भी लगाया है. साथ ही फिल्मी गाना प्ले हो रहा है.

इस वीडियो में उसे सांड के ऊपर बैठे देखा जा सकता है. आसपास मौजूद लोग उसे देख रहे होते हैं.

इसके बाद वो एक दुकान पर रुककर चाय पीता नजर आता है. और फिर दोबारा सांड के ऊपर बैठ जाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bull_rider_077 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'बारात में भी ऐसे बैठकर ही जाना तब आएगा मजा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में शॉक करो तो ऐसा, नाइस ब्रो.'