20 Oct 2024
Credit-@MyVadodara
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ने सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना सांप की मदद की.
Credit-@MyVadodara
यश तड़वी नाम के शख्स जो से स्नेक सेवर हैं और वडोदरा के एक इलाके से उन्हें जानकारी मिली थी कि एक सांप जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
Credit-@MyVadodara
देखें वीडियो...
Credit-@MyVadodara
यश ने मौके पर जाकर देखा कि एक नॉन वेनमस कीलबैक सांप रेंगने के लिए नाकाम कोशिश कर रहा था. उन्होंने तुरंत सांप को उठाकर सीपीआर देना शुरू किया.
Credit-@MyVadodara
यश ने सांप का मुंह खोलकर उसमें अपने मुंह से हवा भरना शुरू किया. ऐजिससे सांप की स्थिति में सुधार हुआ.
Credit-@MyVadodara
यश ने दूसरी बार जब सीपीआर देने की कोशिश की तो सांप में हलचल होने लगी. धीरे-धीरे सांप वापस सचेत हो गया और उसकी जान बच गई.
Credit-@MyVadodara
यश ने दूसरी बार जब सीपीआर देने की कोशिश की तो सांप में हलचल होने लगी. धीरे-धीरे सांप वापस सचेत हो गया और उसकी जान बच गई.
Credit-@MyVadodara