मगरमच्छ जैसे खतरनाक जीव सामने आ जाए तो लोग उल्टे पांव भागते हैं. लेकिन क्या कोई अपने आप मगरमच्छ से पंगा लेने की बेवकूफी कर सकता है?
हाल में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया और मगरमच्छ के साथ उसका डरा देने वाला वीडियो वायरल हुआ.
वीडियो में शख्स मगरमच्छ के ऊपर बैठा है और उसके मुंह का ऊपरी हिस्सा अपने ठोड़ी पर टिकाया हुआ है.
ऐसे में मगरमच्छ का मुंह खुला रहता है लेकिन इस बीच वह उसके मुंह में कुछ सेकंड के लिए अपना हाथ डाल देता है.
दिखता है कि जीव तुरंत अपना मुंह बंद कर लेता है लेकिन शख्स तब तक अपना हाथ हटा चुका होता है.
कुल मिला कर शख्स का हाथ मगरमच्छ के जबड़े में आने से बाल- बाल बचता है.
इसका वीडियो वायरल हुआ को लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. लोगों ने इसे बेवकूफी कहा. एक अन्य ने लिखा- मगरमच्छ से पंगा नहीं लेते.