कई बार लोग हीरो बनने के चक्कर में बड़ी बेवकूफियां कर डालते हैं. हाल में वायरल हुए वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
इसमें एक शख्स मजाक- मजाक में मगरमच्छ के मुंह में अंदर तक हाथ डाल देता है. इसके बाद जो होता है वह डरावना है.
पालतू जानवर बिल्कुल मजाक के मूड में नहीं है और वह शख्स के हाथ को जबड़े में दबोच लेता है.
शख्स अपने हाथ को खींचता है और मगरमच्छ उसे छोड़ने को तैयार नहीं.
काफी मुश्किल से वह अपने हाथ को बाहर निकालता है लेकिन तब तक वह काफी घायल हो चुका है.
ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- 'मगरमच्छ से मजाक नहीं'.
एक अन्य ने लिखा- और बनो हीरो, मगरमच्छ से भी कोई खिलवाड़ करता है भला.