08 July 2025
कर्नाटक के मंड्या जिले के श्रीरंगपटना क्षेत्र से एक दुखद मामला सामने आया है. यहां एक युवक रील बनाने के चक्कर में कावरी नदी में गिर गया.
Credit: X (Twitter)
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह शख्स कावेरी नदी के किनारे खड़े होकर रील बनवा रहा था.
Credit: X (Twitter)
रील बनाते वक्त युवक का अचानक से पैर फिसला और वे सीधा बह रह गहरी नदी में जा गिरा.
Credit: X (Twitter)
पीड़ित की पहचान मैसूर निवासी महेश के रूप में हुई है. वह एक ऑटो चालक था, जो श्रीरंगपट्टनम में सर्व धर्म आश्रम के निकट कृष्ण राजा सागर (केआरएस) क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था.
Credit: X (Twitter)
चश्मदीद ने बताया कि, फोटो खिंचवाने के दौरान महेश फिसलकर नदी में गिर गया.
Credit: X (Twitter)
पानी का स्तर अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण वह तेजी से बह गया.
Credit: X (Twitter)
यह घटना सर्व धर्म आश्रम के पास की है, जो कि एक जाना-पहचाना पिकनिक स्पॉट है.
Credit: X (Twitter)
महेश की तलाश के लिए नाव और गोताखोरों की मदद ली जा रही है. पुलिस विभाग भी पूरी तरह से इस अभियान में जुटा हुआ है.
Credit: X (Twitter)
यह मामला केआरएस पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है. पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन तलाशी अभियान लगातार जारी है.
Credit: X (Twitter)