अनोखा जुगाड़ा! पुराना टीवी तोड़कर बनाई राम मंदिर और राम लला की परछाई, VIDEO

31 JANUARY 2024

Credit: Instagram@artist_shintu_mourya

सोशल मीडिया पर लोग रोजाना एक से एक वीडियो शेयर करते हैं जो कई बार हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो अयोध्या के राम मंदिर से प्रेरित है. इसमें एक शख्स पहले तो पुराने टीवी के पुर्जे खोल देता है.

इसके बाद वह इसके साथ मजेदार कलाकारी करता है.

वह उसने ढेर सारे उपकरण जोड़कर शैडो आर्ट की मदद से राम मंदिर की परछाई बना देता है.

साथ ही इस परछाई के ऊपर राम, सीता और लक्षमण की खूबसूरत परछाई है.

शख्स की कलाकारी इतनी शानदार है कि मानना पड़ेगा.

इसे इंस्टाग्राम आईडी @artist_shintu_mourya पर शेयर किया गया है. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.