सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डरा देते हैं.
हाल में वायरल हुआ वीडियो भी ऐसा ही है. इसमें एक शख्स एक कोबरा सांप के साथ है.
इतना ही नहीं बल्कि वह तो कोबरा सांप को बिना डरे नहला रहा है.
वह कोबरा को मुंह से लेकर पूंछ तक शैंपू लगाकर उसे किसी इंसान या पालतू जानवर की तरह नहला रहा है.
अजीब बात को ये है कि कोबरा भी इस तरह नहा रहा है जैसे यह उसका डेली रूटीन हो.
ट्विटर पर इसे शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- गाय कुत्ते बिल्ली को नहलाते तो सबने देखा होगा लेकिन इसने हद कर दी.
वीडियो वास्तव में काफी डरावना है क्योंकि इसे देखकर समझ आ रहा है कि सांप कभी भी शख्स को काट सकता है.