BeFunky collage 2023 10 15T115100.623

महिलाओं के कारण 55 साल से घर में 'कैद' शख्स, बताया क्या हुआ था

AT SVG latest 1

Credit- @aljazirahnig (X), Pexels

pexels photo 1666779

इस खबर के बारे में जिसने सुना वही हैरान रह गया. शख्स की उम्र 71 साल है और वो बीते 55 साल से अपने घर में कैद है.

pexels photo 1478685

इसके पीछे की वजह ऐसी है, जिसे सुनने के बाद शायद लोगों के इस पर भरोसा न हो. वजह ये है कि इस बुजुर्ग को महिलाओं से डर लगता है.

pexels photo 1136575

अकसर लोगों को पानी, जानवरों, आग और अंधेरे से डर लगता है. लेकिन ये ऐसा डर है, जिसके बाद में कई लोगों ने पहली बार सुना होगा.

BeFunky collage 2023 10 15T113734.570

इस शख्स का नाम कैलीटेक्स नजामविटा है. वो पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा के रहने वाले है. उन्होंने जब खुद को कैद किया, तब वो 16 साल के थे. 

pexels photo 4672434

अब एक सवाल ये भी बनता है कि कैलीटेक्स कैसे महिलाओं से दूर रहने में सफल हुए? इन्होंने अपने घर में 15 फुट का फेंस लगाया.

pexels photo 4834142

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने घर के आसपास ऐसे इंतजाम किए हैं, ताकि कोई महिला वहां प्रवेश न कर सके. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात भी की है. 

BeFunky collage 2023 10 15T113832.286

उन्होंने कहा, 'मैंने अपनेआप को यहां अंदर बंद कर लिया और मेरे घर के चारों तरफ फेंस हैं क्योंकि मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई महिला मेरे करीब न आए.'

pexels photo 3132388

उन्होंने कहा कि विपरीत लिंग उनमें डर पैदा करता है. लोग उनके घर के पास ही जरूरत सामान रख देते हैं. महिलाओं के जाने के बाद कैलीटेक्स सामान लेने दरवाजे तक आते हैं.

pexels photo 670720

कथित तौर पर, माना जा रहा है कि वह गाइनोफोबिया नामक मनोवैज्ञानिक स्थिति से ग्रस्त हैं. इसी वजह से उन्हें महिलाओं से इतना डर लगता है.