इस खबर के बारे में जिसने सुना वही हैरान रह गया. शख्स की उम्र 71 साल है और वो बीते 55 साल से अपने घर में कैद है.
इसके पीछे की वजह ऐसी है, जिसे सुनने के बाद शायद लोगों के इस पर भरोसा न हो. वजह ये है कि इस बुजुर्ग को महिलाओं से डर लगता है.
अकसर लोगों को पानी, जानवरों, आग और अंधेरे से डर लगता है. लेकिन ये ऐसा डर है, जिसके बाद में कई लोगों ने पहली बार सुना होगा.
इस शख्स का नाम कैलीटेक्स नजामविटा है. वो पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा के रहने वाले है. उन्होंने जब खुद को कैद किया, तब वो 16 साल के थे.
अब एक सवाल ये भी बनता है कि कैलीटेक्स कैसे महिलाओं से दूर रहने में सफल हुए? इन्होंने अपने घर में 15 फुट का फेंस लगाया.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने घर के आसपास ऐसे इंतजाम किए हैं, ताकि कोई महिला वहां प्रवेश न कर सके. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात भी की है.
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनेआप को यहां अंदर बंद कर लिया और मेरे घर के चारों तरफ फेंस हैं क्योंकि मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई महिला मेरे करीब न आए.'
उन्होंने कहा कि विपरीत लिंग उनमें डर पैदा करता है. लोग उनके घर के पास ही जरूरत सामान रख देते हैं. महिलाओं के जाने के बाद कैलीटेक्स सामान लेने दरवाजे तक आते हैं.
कथित तौर पर, माना जा रहा है कि वह गाइनोफोबिया नामक मनोवैज्ञानिक स्थिति से ग्रस्त हैं. इसी वजह से उन्हें महिलाओं से इतना डर लगता है.