डेट पर गई एक लड़की ने दबाकर खाया. उसने एक साथ 48 ऑयस्टर खा लिए. केवल इतना ही नहीं बल्कि क्रैब केक और रेड पोटेटो भी खाए.
इसके बाद जो उसके साथ हुआ वो काफी हैरान करने वाला है. लड़की ने अपने खाने का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है.
अमेरिका की रहने वाली इस लड़की ने खाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो एक के बाद एक डिश खाए जा रही थी.
हालांकि उसके साथ डेट पर आए लड़के ने केवल एक ड्रिंक ही पी. वो लड़की के खाना खत्म होने से पहले ही वॉशरूम चला गया.
इसके बाद लड़की को एक जोरदार झटका लगा. लड़का कभी वापस ही नहीं लौटा. उसके हाथ में 184 डॉलर का बिल था.
इस लड़की को कतई उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे ऑयस्टर खाने के कारण लड़का भाग जाएगा. उसने EquanaB नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
लड़की ने वीडियो में कहा, 'वो बाथरूम गया था और कभी नहीं लौट, क्यों? मैं बस बैठी रही. 10, 20 फिर 30 मिनट हो गए.'
उसके वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. लड़की का कहना है कि उसके साथ ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उसने बहुत ऑयस्टर खा लिए थे.
वो लड़के के वापस न लौटने के पीछे का कारण ऑयस्टर को मान रही है. उसका कहना है कि शायद इसलिए उसकी डेट खराब हो गई.