न्यूक्लियर कूलिंग टावर में कूदा शख्स, शेयर किए कई डरावने VIDEO

19 December 2023 

Credit: instagram@gio_masters

  दुनिया में एडवेंचर करने वालों की कमी नहीं. कई लोग इसके लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं.

  हाल में एक शख्स ने इसके लिए जो किया वह हैरान करने वाला था और इसका वीडियो डरा देने वाला.

  इंस्टाग्राम यूजर @gio_masters ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- न्यूक्लीयर कूलिंग टावर में कूद रहा हूं.

  उन्होंने कई और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह काफी ऊंचाई से न्यूक्लीयर कूलिंग टावर के अंदर कूद जाते हैं और पैराशूट से लैंड करते हैं.

  रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो कई एंगल से लिया गया है. वीडियो पर लोग ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं और हैरानी जाहिर कर रहे हैं.

  बता दें कि ये टावर पानी को ठंडा करने में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया एक हीट एक्सचेंजर होता है.

  इसका उपयोग बिजली संयंत्र के टर्बाइनों से निकलने वाली निकास भाप को ठंडा करने के लिए किया जाता था.