Credit- X/@snehamordani, Pixabay
उत्तर भारत में इस वक्त लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. एसी और कूलर के बिना रहना मुश्किल हो गया है.
इस बीच लोग भी गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनाते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है.
इसमें एक शख्स को अपनी स्कूटी पर ही शावर लगाते देखा जा सकता है. इसमें टंकी लगी है और उसके ऊपर पानी गिर रहा है.
इस दौरान आसपास के लोग उसे देख रहे होते हैं. वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है.
ये सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे एक्स पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया है.
वायरल वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है, 'बढ़िया. देश मेरा रंगीला.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत, टैलेंट्स की दुकान है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'पानी की बर्बादी.'
चौथे यूजर ने कहा, 'जहां लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं, उनका सोचो. जल ही तो जीवन है.'