अच्छी बॉडी और 6 पैक बनाने के लिए लोग जिम में सालों पसीना बहाते हैं.
लेकिन एक शख्स ने इतनी मेहनत में समय गंवाने की जगह कुछ ऐसा किया कि 2 दिन में '6 पैक' बना डाले.
अब आप सोच रहे होंगे कि दो दिन मे भला ये कैसे संभव है?
इसमें 3 लड़के और एक लड़की है. ये 'पिंक वेनम' पर शानदार डांस करते हैं.
इस टैटू मेकिंग के पूरे प्रोसेस का वीडियो उसने Dean Gunther नाम की आईडी से फेसबुक पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए.
कई लोगों ने उसके वीडियो पर मजेदार कमेंट किए. एक ने लिखा- भाई ये आइडिया हमको क्यों नहीं आया.
एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- तुम मोटे हुए तो एब्स भी मोटे हो जाएंगे लेकिन ये डिजाइन नहीं बिगड़ने वाला.