जेंडर चेंज करवाकर महिला बना 3 बच्चों का पिता, पत्नी ने सुनाई दर्दभरी कहानी

जेंडर चेंज करवाकर महिला बना 3 बच्चों का पिता, पत्नी ने सुनाई दर्दभरी कहानी

Credit- Pexels, Pixabay

एक महिला ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई है. उसने बताया कि उसकी शादी को 25 साल हो गए थे, उसके बाद पति ने जेंडर चेंज करवा लिया.

इनके तीन बच्चे हैं. उसने बताया कि सबसे पहले उसने अपने पति को महिलाओं वाले कपड़ों में देखा. ये कपड़े उसी (पति) ने क्रिसमस पर तोहफे में दिए थे.

इसके बाद उसने अपना नाम बदलकर चार्लीज रख लिया. फिर पूरी तरह महिला बनने के लिए ट्रीटमेंट शुरू करवा लिया.

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि उसके पति ने इस दौरान एक बार भी नहीं सोचा कि इसका उन पर या तीन बच्चों पर क्या असर पड़ेगा.

दोनों 20 साल की उम्र से एक दूसरे को जानते थे. शादी को 25 साल हो गए थे लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि पति ऐसा भी कुछ कर सकता है.

महिला ने बताया कि उसका परिवार काफी खुश था. पति उम्र में दो साल बड़ा है. लेकिन जब उसे लाल लिप्सटिक और महिलाओं के कपड़ों में देखा तो हैरानी हुई.

महिला ने बताया कि उसने इस चीज से भी समझौता कर लिया था. क्योंकि पति उसे और बच्चों को काफी प्यार करता है. लेकिन एक दिन सूटकेस मिला.

पति की अलमारी में मिले इस सूटकेस में महिलाओं के कपड़े, सैंडिल, मेकअप का सामान और विग थे. सूटकेस दस साल पहले मिला था, तब वो एलजीबीटी जैसे शब्दों से वाकिफ नहीं थी.

उसने कहा कि दिक्कत ये है कि लोग अपने सीक्रेट 40 या 50 साल की उम्र के बाद बताते हैं. रातोरात अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ देते हैं. फिर परिवार को भी सपोर्ट नहीं मिलता.

वह कहती है कि पति काउंसलिंग के दौरान भी कहता था कि वो गे नहीं हैं. उसने बहाना बनाया कि शादी में पहले वाली बात नहीं रही इसलिए ऐसा करता है.

पति ने कुछ समय बाद कहा कि अब वो ऐसा नहीं करेगा, लेकिन माफी भी नहीं मांगी. बच्चों और परिवार की इज्जत के लिए वो चुप रही. लेकिन फिर पति का एक और सीक्रेट पकड़ा गया.

वो दफ्तर से देरी से आने लगा और ऑफिस ट्रिप के बहाने कहीं चला जाता था. मालूम करने पर पता चला कि वो महिलाओं के कपड़े पहनकर खुलेआम घूम रहा है.

पति ने कपड़ों, मेकअप, होटल पर खूब पैसा उड़ाना शुरू कर दिया. उसने कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.

इतने पर भी महिला चुप रही क्योंकि बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी था. जो वो नहीं उठा सकती थी. सहमति बनी कि बच्चों के बड़ा होने पर तलाक ले लेंगे.

मगर एक दिन ये महिला हैरान रह गई, जब पति ने वकील को हायर किया और सामने से तलाक मांगा. उसने तमाम तरह के आरोप लगाए.

इन आरोपों में कहा गया कि पत्नी का मूड स्विंग होता है, व्यवहार ठीक नहीं है, पैसों के लिए निर्भर रहती है और पैसे खर्च करने की बुरी आदत है.

महिला ने बताया कि पति ने बाद में पैसे देना भी बंद कर दिया. जिससे वो कर्ज में डूब गई. ऐसे में उसे खुद काम करना पड़ रहा है.

अब वो नौकरी करती है. साथ ही बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं. उन्हें अपने पिता को महिला बनता देख शर्म महसूस होती है. (सभी तस्वीरें- प्रतीकात्मक)