संकरी गुफा में फंसा शख्स, रौंगटे खड़े कर देगा VIDEO, अंदर किया रिकॉर्ड

Credit- ActionAdventureTwins/Youtube

गुफा में खोजबीन करने वाले एक शख्स का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.

वीडियो देख लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. इसमें शख्स को संकरी गुफा के भीतर जाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो को ActionAdventureTwins नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इसका नजारा किसी डरावनी फिल्म जैसा है.

एक्सप्लोरर को आप संकरी गुफा में फंसा हुआ भी देख सकते हैं. इसके बावजूद वो रिकॉर्डिंग करना जारी रखता है.

गुफा इतनी संकरी है कि उसमें किसी का भी हाथ पांव आसानी से फंस जाए. साथ ही उसमें पानी भी पड़ा हुआ है.

यहां किसी के लिए भी चलकर जाना काफी मुश्किल है. इसी वजह से ये शख्स गुफा में लेटते हुए आगे की तरफ बढ़ता है.

इस दौरान शख्स के चेहरे के हावभाव से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे आगे जाने में कितनी दिक्कत हो रही है.

वो कैमरा की तरफ देखते हुए बोलता है, 'मैंने सोचा था कि ये आगे जाकर चौड़ा होगा. लेकिन जैसे-जैसे मैं करीब जा रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि वो बस भ्रम था.' 

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, 'बहादुरी और मूर्खता के बीच एक महीन रेखा होती है, यह उस रेखा को पार कर गया.' कई और लोगों ने भी हैरानी जताई है.