पॉपुलर होने की सनक! भर-भरकर मिर्च चबाता है युवक, बहते रहते हैं आंसू पर... VIDEO

सोशल मीडिया पर एक युवक मिर्च खाकर सुर्खियां बटोर रहा है. उसके वीडियोज वायरल हो रहे हैं.  

युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ दर्जनों मिर्च खाते हुए कई वीडियो मौजूद हैं. वो मिर्च का पूरा गुच्छा चबा जाता है. 

इंस्टाग्राम पर उसने अपना नाम रिंटू भाई बताया है. यहां वो मिर्च, करेला, नॉनवेज आदि खाते हुए वीडियो पोस्ट करता रहता है.

इस दौरान युवक की आंखों में आंसू आ जाते हैं. लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो रोते हुए भी मिर्च खाता रहता है. 

वीडियोज में उसे भर-भरकर मिर्च खाते हुए देखा जा सकता है. वो कभी हरी तो कभी लाल मिर्च खाता है. कच्ची सब्ज़ियां भी खा लेता है. 

उसके एक वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- सिर्फ लाइक के लिए खुद को इतना कष्ट? 

दूसरे यूजर ने लिखा- लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे. तीसरे ने कहा- हद्द हो गई. एक अन्य यूजर ने तो उसे 'मिर्च मैन' की उपाधि दे दी. 

Credit: rintu2_bhAi/Insta