लंदन मेट्रो में  'छइयां- छइयां', सीट से उठा शख्स और नाचने लगा, VIDEO

फोटोज- इंस्टाग्राम

13 Sept 2023

दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना से लेकर अश्लीलता तक के कई वीडियो वायरल हुए हैं.

लेकिन ताजा वीडियो लंदन मेट्रो का है. हालांकि इसमें मौजूद शख्स भारतीय ही है.

वीडियो में व्यक्ति मेट्रो स्टेशन, प्लेटफॉर्म और मेट्रो के अंदर तक हिंदी गाने 'छइयां- छइयां' पर नाच रहा है.

वीडियो में दिखता है कि वह मेट्रो में धीरे से अपनी सीट से उठता है और डांस करने लगता है.

आस पास सभी लोग उसकी हरकतों को देखकर हैरान हैं और घूर रहे हैं.

वीडियो 7 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. अब तक इसे 58,000 बार देखा जा चुका है.

भारत से लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- भाई अगली बार 'साकी- साकी' पर डांस करना