'क्या मौसम आया है...' बारिश में रील बनाते वक्त धड़ाम से गिरा लड़का, हुआ घायल- VIDEO  

Credit- X/@gharkekalesh

लोगों के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ लगी हुई है. बहुत से लोग इसके लिए अपनी जान भी खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते.

एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़के को रील बनाने के लिए डांस करते हुए देखा जा सकता है.

वो डांस करते हुए अचानक से गिर जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है और छत पर पानी भरा हुआ है. लड़का फोन का कैमरा ऑन करता है और गाना गाते हुए नाचने के लिए आगे बढ़ता है.

वो नाचना शुरू करने के तुरंत बाद ही गिर जाता है. वीडियो को अभी तक 1.51 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 1.8 हजार लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रील का चक्कर बाबू भैया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब कभी रील्स नहीं बनाएगा.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'रील बनाना बहुत जरूरी है, चाहे इसके लिए किसी की जान ही क्यों न चली जाए.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'रील के चक्कर में चक्कर आया इसको.'