न मौत का डर, न बहाव की परवाह! उफनती नदी के बीच शख्स ने पार किया पुल

03 June 2025

Credit-@KirenRijiju

अरुणाचल प्रदेश से सामने आया एक वायरल वीडियो बताता है कि वहां मानसून ने हालात कितने खराब कर दिए हैं.

Credit-Kiren Rijiju/X)

इस वक्त पूर्वोत्तर के कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.

Credit-PTI

यहां ब्रह्मपुत्र से लेकर तीस्ता तक सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है.

Credit-PTI

 हालात को बयां करते हुए इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया है.

Credit-Kiren Rijiju/X)

वीडियो में दिखाई दे रही नदी बेहद तेज बहाव वाली है, और युवक जान जोखिम में डालकर रस्सी पकड़कर नदी पार कर रहा है, जिसे देखना भी डरावना लगता है.

Credit-Kiren Rijiju/X)

वीडियो शेयर करते हुए रिजिजू ने सभी लोगों से अपील की है कि वे ऐसी परिस्थितियों से बचें, सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का पालन जरूर करें.

Credit-Kiren Rijiju/X)

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन लोगों की सतर्कता और संयम ही सबसे बड़ी सुरक्षा बन सकती है

Credit-Kiren Rijiju/X)