सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को देखा जा सकता है.
ये व्यक्ति अपनी स्कूटी पर सवार होता है. तभी पीछे से एक ट्रक तेज रफ्तार में वहां से निकलता है.
वीडियो देखकर लग रहा है कि यहां काफी बारिश हुई है. सड़क पर पानी भरा हुआ है, जिस पर शख्स की स्कूटी फिसल गई.
इसके शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में स्कूटी से जा रहा है, तभी वो फिसल जाती है और शख्स जमीन पर गिरता है.
साइड से एक कार गुजर रही होती है. जब वो उठता है, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा होता है.
शख्स ने अपना दिमाग लगाया और महज एक इंच की दूरी से उसकी बाल बाल जान बची. वो दोबारा सड़क पर गिरता है.
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उसने मौत को चकमा दे दिया. ट्रक से उसकी टक्कर हो सकती थी, लेकिन वो बच निकलने में कामियाब रहा.
लोग शख्स के दिमाग और क्विक थिंकिंग की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर itextreme0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे अभी तक 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी राय दे रहे हैं.