ई-बाइक की बैटरी में हुआ धमाका, चपेट में आया शख्स- CCTV VIDEO

Credit- FRNSW, Pexels

प्रदूषण से बचाव और किफायती ट्रैवल के लिए आजकल लोग ई-बाइक चलाना काफी पसंद करते हैं. लेकिन ये भी जानलेवा साबित हो सकता है.

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें ई-बाइक में भयानक विस्फोट होते देखा जा सकता है. धमाका उसकी बैटरी में हुआ था.

मामला सिडनी के एक हॉस्टल का है. धमाके की चपेट में आने से एक शख्स घायल हो गया. 70 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसका सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है.

इसमें देखा जा सकता है कि जब लिथियम की बैटरी में धमाका हुआ, तब वहां दो लोग मौजूद थे. ये एक दरवाजे से बाहर निकल रहे थे. दोनों के बेहद करीब धमाका हुआ.

धमाके के बाद बुधवार को भीषण आग लग गई. जिसके बाद 22 दमकलकर्मियों और छह दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. घटना सुबह 9 बजे के बाद हुई थी.

फायर एंड रेस्क्यू NSW का कहना है कि आग लगने के पीछे का कारण ई-बाइक की खराब बैटरी हो सकता है. जिसे चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया गया था.

FRNSW ने हॉलवे का सिक्योरिटी फुटेज शेयर किया है. जिसमें एक लड़का हाथ में जूता लेकर दरवाजे पर खड़ा दिख रहा है. वो अंदर मौजूद अपने दोस्त से बात कर रहा होता है. 

तभी ई-बाइक में विस्फोट हो जाता है. दोनों लड़के भागते हैं. लेकिन अंदर मौजूद लड़का इसकी चपेट में आ गया. उसका पैर जल गया है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद हॉस्टल संचालकों ने सभी कमरों में जाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.