ट्रेन में चुपके से बनाने लगा लड़की का VIDEO, पकड़ा गया तो पड़ा थप्पड़ और...

20 August 2024

CREDIT: instagram@ketlingro_

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं, जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

हाल में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो एक ट्रेन के अंदर का है.

 यहां एक लड़की सीट न मिलने पर खड़े रहकर सफर कर रही है.

वहीं सीट पर बैठा एक लड़का बड़ी ही चालाकी से अपने मोबाइल से लड़की का वीडियो बनाने लगता है.

लेकिन वह कुछ ही सेकंड में पकड़ा जाता है क्योंकि गलती से वीडियो बनाते हुए उसके फोन की फ्लैश लाइट जल जाती है.

लड़की जाकर उससे सवाल करती है और एक थप्पड़ भी जड़ देती है.

हालांकि लड़का लगातार बहस करता जा रहा है. आसपास लोग सारा तमाशा देख रहे हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.