शख्स ने अपनी नाक से बना लिया World Record, देखते रह गए लोग- VIDEO

Credit- X/@GWR

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक भारतीय शख्स दिख रहा है.

इस शख्स ने अपनी नाक से अपना ही बनाया हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उसने इसके सहारे टाइपिंग की है.

विनोद कुमार चौधरी नामक इस शख्स के नाम नाक के जरिए सबसे तेजी से टाइपिंग करने का रिकॉर्ड है.

एक्स पोस्ट में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें विनोद को नाक से टाइपिंग करते हुए देखा जा सकता है.

इससे पहले साल 2023 में 44 साल के विनोद ने 27.80 सेकंड तक टाइपिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

फिर इसी साल 26.73 सेकंड तक टाइपिंग की. वहीं इस बार उन्होंने 25.66 सेकंड तक टाइपिंग कर इस खिताब को अपने नाम किया है.

टाइटल के लिए विनोद को एक स्टैंडर्ड QWERTY कीबोर्ड पर रोमन एल्फाबेट टाइप करने थे और प्रत्येक अक्षर के बीच स्पेस रखना था. 

उन्होंने कहा, 'मेरा प्रोफेशन टाइपिंग है, तो मैंने इसी में रिकॉर्ड बनाने का सोचा. इसमें मेरा जुनून और आजीविका दोनों हैं.'

विनोद का कहना है, 'मेरा मानना है कि आप अपने जीवन में चाहे कितनी भी समस्याओं का सामना करें, आपको अपना जुनून हमेशा बनाए रखना चाहिए.'

विनोद ने कहा कि उन्हें 'टाइपिंग मैन ऑफ इंडिया' के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने इस खिताब को जीतने के लिए घंटों प्रैक्टिस की है. इस दौरान उन्हें अक्सर चक्कर आ जाते थे.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, विनोद कुमार चौधरी के नाम टाइपिंग से जुड़े और भी कई खिताब हैं. जैसे बैकवर्ड में एल्फाबेट टाइप करना और हाथ पीछे करके टाइपिंग करना.