04 May 2025
Credit: Pexel
अमेरिका के टिम फ्रीडे ने अपने घर में कई जहरीले सांप पाल रखे थे. खास बात ये है कि अब आमतौर पर एक सांप के काटने का असर उन पर नहीं होता.
Credit: Pexe;
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस शख्स के खून से अबतक की सबसे असरदार स्नेक वैक्सीन बनाई गई है. वैज्ञानिकों ने बताया इस वैक्सीन बनाने इस शख्स के खून का इस्तेमाल हुआ.
Credit: Pexe;
टिम फ्रीडे ने सांप के अत्याधिक बार काटने की वजह से सांप के जहर के प्रति हाईपर इम्युनिटी विकसित कर ली है
Credit: Pexel
साइंटिस्ट अब उनके खून का सैम्पल लेकर एंटीवेनम या सांप के जहर को बेअसर करने वाली दवा बना रहे हैं. टीम ने इसके लिए खुद को सैकड़ों बार सांप से कटवाया.
Credit: Pexel
नतीजा ये हुआ कि उनके शरीर में जहर सहने की ताकत विकसित हो गई, सेल पत्रिका में पब्लिश एक स्टडी में पाया कि फ्रीडे के खून से 2 एंटीबॉडीज मिलीं है, जो कई सांपों को बेअसर करती है.
Credit: Pexel
अभी तक एंटीवेनम बनाने के लिए सांप के जहर की थोड़ी मात्रा घोड़ों जैसे बड़े जानवरों को दी जाती थी. उनके शरीर में जहर के खिलाफ एंटीबॉडी बनती हैं, जिन्हें निकालकर इंसानों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है...
Credit: Pexel
लेकिन पहली बार, अमेरिका के टिम फ्रीडे जैसे इंसान के शरीर का इस्तेमाल करके एंटीवेनम तैयार किया गया है. टिम को अब तक सैकड़ों बार सांप काट चुके हैं, लेकिन उनकी इम्यूनिटी ने उन्हें ज़िंदा और सुरक्षित रखा.
Credit: Pexel
पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !
Credit: Pexel