credit- instagram/pexels
दुनियाभर में महिलाएं शौक से अपने होठों पर लिप्सटिक लगाती हैं. इसमें कई अलग-अलग शेड्स आते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये शेड्स बनते कैसे हैं.
Peta की वेबसाइट के अनुसार लिपस्टिक के ये कलर दरअसल कैक्टस के पौधों पर मिलने वाले एक प्रकार के कीड़ों से बनाए जाते हैं.
लाल रंग के ये कीड़े की होठों के लिए लाल रंग या अन्य शेड बनते हैं. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पेज brillianceby_rasa ने शेयर किया.
कारमाइन कहलाने वाले लाल रंग के इस कीड़े से लाल, पर्पल, पिंक समेत कई रंग तैयार किए जाते हैं और फिर लिपस्टिक में डाले जाते हैं.
सिर्फ लिप्सटिक ही नहीं बल्कि आईशैडो और बल्शर जैसी चीजों में भी शेड देने के लिए इसका उपयोग होता है.
अगर आपको ऐसे कलर से परेशानी है तो अगली बार जब लिप्सटिक खरीदें तो ध्यान रखें कि उसपर 'carmine' या 'cochineal extract' न लिखा हो.
इसके अलावा आप चाहें तो ऐसे प्रोडक्ट से बचने के लिए वीगन कॉस्मेटिक भी खरीद सकते हैं.