a 1

महाराष्ट्र का अनोखा गांव! यहां मिलजुल कर रहते हैं खतरनाक सांप और इंसान

महाराष्ट्र का अनोखा गांव! यहां मिलजुल कर रहते हैं खतरनाक सांप और इंसान

AT SVG latest 1

Pic- Pexels

b

सांप ऐसा जीव है जिससे दुनियाभर में लोग खौफ खाते हैं. लेकिन भारत के एक गांव का सांपों से खास नाता है.

h 1

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले का गांव शेतफल अपने आप में अनोखा है. 

c

इस गांव के लोग सांपों को न सिर्फ पालते हैं बल्कि उसे परिवार का हिस्सा बनाकर रखते हैं.

यहां हर घर में सांप लोगों ने साथ रहते हैं वो भी  सबसे जहरीले माने जाने वाले कोबरा सांप.

ये लोग सांप को किसी डब्बे में नहीं रखते बल्कि ये सांप पूरे घर और गांव में कहीं भी आजादी से घूम सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां के लोग जब घर बनवाते हैं तो सांप के लिए उसके अंदर एक मंदिर जरूर बनवाते हैं.

सवाल उठता है कि क्या ये सांप किसी को काटते नहीं हैं? जवाब है नहीं.

बल्कि घरों के बच्चे- बूढ़े सभी की इन सांपों के साथ गहरी दोस्ती है और ये साथ में आराम से रहते हैं.