इस शहर में गटर के पानी से धोई जा रहीं सब्जियां, Video से खुला राज

02 March 2025

महाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमाानी मार्केट में सब्जी विक्रेता का गटर के पानी में मेथी धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में शख्स ने खुले नाले के गंदे पानी में पत्तेदार सब्जियां धोते हुए दिखाया, जिससे स्थानीय लोग और ग्राहक गुस्से में आ गए.

वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने चौंकाने वाला दृश्य दिखाते हुए कहा, 'देखिए भाई, ये आदमी गटर के पानी से मेथी धोकर बाजार में बेच रहा है!'

देखें वीडियो...

वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अस्वास्थ्यकर प्रथा पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के जिला अध्यक्ष बंधु देशमुख ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए इसे आम लोगों की सेहत पर सीधा हमला बताया.

उन्होंने कहा कि लोगों को हरी सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन इस तरह की हरकतें उन्हें बीमार बना रही हैं. स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहा है?

यह मामला सामने आने के बाद लोगों में रोष फैल गया है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.