धोनी ने पढ़ लिया जादूगर का दिमाग? आसपास लोग रह गए हैरान, VIDEO  

18 November 2023

Credit: instagram@namananandmagic

  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक सफल क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं.

  लेकिन निजी जिंदगी में वे मजाक मस्ती करने वाले इंसान हैं. हाल में धोनी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

  इसमें वह कुछ लोगों के बीच बैठे हैं और एक जादूगर उन्हें जादू दिखा रहा है. 

  जादूगर उनसे कार्ड्स शफल करने और फिर एक कार्ड उठाने को कहता है.

  धोनी के कार्ड उठाने से पहले जादूगर कहता है कि ये मेरा पसंदीदा कार्ड 9 ऑफ स्पेड है.

  धोनी कार्ड उठाते हैं तो सचमुच 9 ऑफ स्पेड निकल आता है तो जादूगर कहता है, आप तो माइंड रीडर है.

  इसके बाद धोनी ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.