रिश्ते 'तोड़ने वाला' रिजॉर्ट... यहां जो भी आता है टूट जाती है शादी, ये है वजह

09 July 2025

स्पेन में एक ऐसा रिजॉर्ट है जिसे शादी तोड़ने वाला बताया जाता है. क्योंकि यहां जाने के बाद अक्सर लोगों की शादियां टूट जाती है. 

Credit: Pexels

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के मेगलुफ में एक रिजॉर्ट है. कहा जाता है कि यहां जाने वाले महिला या पुरुष की शादी अक्सर टूट जाती है.

Credit: Pexels

इस बात का पता लगाने के लिए इलिसिटकैनकाउंटर्स नाम की वेबसाइट ने 2000 लोगों पर एक सर्वे किया. सर्वेक्षण में पाया गया कि मैगलुफ़ एक लोकप्रिय धोखाधड़ी स्थल है.

Credit: Pexels

जब सर्वे में लोगों से पूछा गया कि उन्हें अगर अपने पार्टनर को धोखा देना हो तो वो कहां जाएंगे. सबसे ज्यादा लोगों ने मैगलुफ का नाम लिया.

Credit: Pexels

स्पेन के इस रिजॉर्ट में आने के बाद सबसे ज्यादा यही संभावना होती है कि लोग अपने पार्टनर को धोखा दे सकते हैं.  

Credit: Pexels

इसलिए एक्सपर्ट ने कपल्स को स्पेन के इस रिजॉर्ट से सावधान रहने की चेतावनी दी है. क्योंकि ऐसा नहीं है कि सभी धोखेबाज अपनी बेवफाई मैगलुफ में ही छोड़ जाते हैं.

Credit: Pexels

इस रिजॉर्ट में शादी टूटने की कई वजह है. सबसे बड़ी वजह यहां मिलने वाली  सस्ती शराब है. लोग यहां नशे में धुत होने आते हैं और कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जिससे उनके रिलेशनशिप पर असर पड़ता है.

Credit: Pexels

यहां खुले दिमाग वाले महिला-पुरुषों की भीड़ रहती है. यहां उन्हें हर वो सुविधा मिलती है, जिसकी अकेले छुट्टी पर आए महिला और पुरुषों को अपेक्षा होती है.

Credit: Pexels

यहां आने वाले लोगों में अधिकतर शादीशुदा होते हैं और अकेले छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं. वो यहां किसी और का साथ पाने की चाहत से आते हैं.

Credit: Pexels

वहीं अपने पार्टनर को धोखा देने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए भी ये पसंदीदा स्थान है. इस वजह से ऐसे इरादे से आने वाले लोगों की भी यहां भीड़ होती है.

Credit: Pexels