MP के एक शख्स ने Wife के लिए बनवाया ताजमहल! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

15 June 2025

Credit: Instagram

मध्य प्रदेश के एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है . 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं-पति ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल के हू-ब-बू अपना घर बनाया है.

इस वीडियो में महिला का पति अपने घर का टूर करा रहा है. वीडियो को अब तक 21,35,403 लोगों ने लाइक किया है और इस पर 14457 लोगों ने कमेंट किया है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक स्कूल के अंदर बना यह संगमरमर से बना 4 BHK घर बाहर से देखने में ताजमहल जैसा  है.

इसे प्यार को जताने देने के लिए डिज़ाइन किया गया और उद्देश्य के साथ बनाया गया. यह घर आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी का है.

इंस्टाग्राम यूजर प्रियम सारस्वत ने वीडियो की शुरुआत में वह दंपत्ति से पूछते हैं कि क्या यह इमारत वाकई उनका घर है और ताजमहल जैसा है.

वे मुस्कुराते हुए हां कहते हैं और उस घर का टूर कराते हैं.  कपल ने बताया, "इसे मकराना संगमरमर से बनाया गया है.  

संगमरमर के गुंबदों, नक्काशीदार खंभों और मेहराबदार दरवाज़ों वाला यह घर चौकसे द्वारा स्थापित एक स्कूल के परिसर में स्थित है. 

वीडियो में दिए गए कैप्शन के अनुसार, इस घर का निर्माण प्रेम का संदेश फैलाने के विचार से किया गया था, जो कि मूल ताजमहल का प्रतीक है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने घर और जोड़े दोनों की तारीफ की. एक यूजर ने कहा, "मुझे घर से ज्यादा यह जोड़ा पसंद आया", जबकि दूसरे ने कहा, "एंट्री गेट उन्हें उनकी साधारण शुरुआत की याद दिलाता है. यह कितना सुंदर अनुस्मारक है."