खिड़की पर रखा पंखा बना मच्छरों का जाल! Viral हुआ चीनी जुगाड़

14 Apr 2025

Credit-@Sheetal2242

इंसान अपने दिमाग से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान एक साधारण जुगाड़ से निकाल सकता है.ऐसी ही एक समस्या है मच्छरों के आतंक की.

Credit: Pexel

जब ये मच्छर तंग करने पर आते हैं, तो किसी को नहीं बख्शते. कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि मॉस्किटो किलर भी कारगर नहीं होते. कई बार मच्छरदानी को भी भेद देते हैं.

Credit-@Sheetal2242

लेकिन अगर कोई ऐसा जुगाड़ हो, जिसमें मच्छरों को धोखा देकर उन्हें फंसा दिया जाए? चीन के एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.

Credit-@Sheetal2242

पहले देखें वायरल वीडियो...

Credit-@Sheetal2242

इस जुगाड़ में तीन चीजें शामिल हैं-एक टेबल फैन, जो ज्यादातर लोगों के घरों में मिल ही जाता है, एक पुरानी मच्छरदानी का जाल, और एक यूवी लाइट.

Credit-@Sheetal2242

वीडियो में दिखता है कि एक शख्स ने यूवी लाइट को फैन के पीछे, यानी मोटर के पास फिट कर दिया है. 

Credit-@Sheetal2242

मच्छरदानी का जाल फैन के आगे लगा दिया गया है. पंखे को खिड़की के पास रखा गया है और जैसे ही मच्छर यूवी लाइट की तरफ आकर्षित होते हैं, वो सीधे जाल में फंस जाते हैं.

Credit-@Sheetal2242

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर ढेरों कमेंट्स आए. किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये सच में काम करता है. वहीं किसी का कहना है कि अगर ये सच में असरदार है, तो मच्छर नियंत्रण के लिए यह एक बेहतरीन और सस्ता समाधान हो सकता है.

Credit-@Sheetal2242

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर ढेरों कमेंट्स आए. किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये सच में काम करता है. वहीं किसी का कहना है कि अगर ये सच में असरदार है, तो मच्छर नियंत्रण के लिए यह एक बेहतरीन और सस्ता समाधान हो सकता है.

Credit-@Sheetal2242