05 April 2025
किंग साइज बेड, किचन, बाथरूम, टीवी और सुख-सुविधा के सारे साजो-सामान. एक ट्रक में फिट कर इसे एक शख्स ने लग्जरी होम बना दिया.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
दक्षिणी इंग्लैंड के सैम का स्थायी तौर पर यही घर है. उन्होंने बताया कि इस ट्रक में एक आदमी के रोजमर्रा की सारी जरूरतें पूरी हो सकती है.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
यह ट्रक ही उनका घर है. इसमें उनकी आवश्यकता की हर एक चीज मौजूद है. सैम ने अपने इस अनोखे घर के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रखे हैं.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
इंस्टग्राम पर @tillyrvadventures नाम से सैम का एक अकाउंट है. इस पर इन्होंने अपने इस ट्रक-होम के कई सारे वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
डेली मेल के मुताबिक, उनका कहना है कि मैंने इस ट्रक में एक आदर्श जीवनशैली खोज ली है और यहां हर तरह की लग्जरी मौजूद है.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
सैम ने बताया कि इस ट्रक को एक लग्जरी होम बनाने में मुझे करीब 70 हजार पाउंड यानी 77 लाख रुपये खर्च करने पड़े.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
सैम एक अग्निशमनकर्मी हैं. उनका कहना है कि इस ट्रक पर घर बसाने से उनका किराए का खर्च बच जाता है. केवल बिलों का न्यूनतम भुगतान करना होता है.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
वैसे इस घर में सबसे बड़ा खर्च उनके विशाल वाहन, जिसे वह टिलीआरवी कहता है, उसके ईंधन पर होता है.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
सैम ने बताया कि अनगिनत लोगों ने उन्हें ट्रक बेचकर मकान खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन वह उनसे कहता है कि वह सड़क पर जीवन जीने से बहुत खुश हैं.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
वह कहते हैं कि मैंने पहले भी किराये पर घर लिया है और खुद का भी घर लिया. फिर भी मुझे हमेशा खोया हुआ महसूस होता था. अब वे पारंपरिक आवास से दूर एकांत जीवन जीने का आनंद ले रहे हैं.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures
वाहन में किंग साइज बेड, वाइड स्क्रीन टीवी, शॉवर, शौचालय, रसोई की सुविधा, बच्चों के लिए चारपाई की सुविधा है.
Credit: Instagram/@tillyrvadventures