07 Apr 2025
Credit-@mdasad6102
सोशल मीडिया आज हर हुनर को मंच देने का जरिया बन गया है. हाल ही में, एक शानदार बेड की कारीगरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
Credit-@mdasad6102
देखें वायरल वीडियो
Credit-@mdasad6102
वीडियो में जो बेड दिख रहा है, उसमें शानदार नक्काशी की गई है, जो उसे रॉयल और एस्थेटिक लुक देती है.
Credit-@mdasad6102
खास बात यह है कि इसका हेडबोर्ड भी पत्थरों से सजा हुआ है, जिस पर बारीकी से की गई नक्काशी इसे और भी खास बना देती है.
Credit-@mdasad6102
इस बेड को देखकर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा कि इसे ईंट और सीमेंट से बनाया गया है. इसकी कारीगरी इतनी जबरदस्त है कि लोग अब कारीगर का नंबर ढूंढने में लगे हैं, ताकि खुद भी ऐसा रॉयल बेड बनवा सकें.
Credit-@mdasad6102
हालांकि भारत में लकड़ी की बजाय ईंट, सीमेंट और मिट्टी से बने बेड बनाना आम बात है. खासकर गांवों में अक्सर दीवारों से जुड़े ऐसे स्थायी बेड बनाए जाते हैं, जिन्हें 'तख्त' या 'चबूतरा' कहा जाता है.
Credit-@mdasad6102
सोशल मीडिया पर जहां एक ओर इस बेड की कारीगरी की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं
Credit-@mdasad6102
किसी ने ये बेड कम किसी मजार का हिस्सा ज्यादा लग रहा है. वहीं किसी का कहना था कि क्या घर का मालिक मकबरा बनाना चाहता था, बेड बना दिया.
Credit-@mdasad6102