Tinder Brings Together 62 Year Old Man And 23 Year Old Woman 656f1c84039d0

62 साल का बॉयफ्रेंड, 23 की गर्लफ्रेंड, बताया कैसे शुरू हुई Love Story 

AT SVG latest 1

Credit- James Press, Pexels

pexels photo 613321

एक दूसरे के प्यार में पड़े दो लोग जाति, धर्म और उम्र की परवाह नहीं करते. इस कहानी ने ये साबित भी कर दिया है.

pexels photo 4352151

एक 23 साल की लड़की को खुद से उम्र में 39 साल बड़े शख्स से प्यार हो गया. अब दोनों शादी करने की योजना बना रहे हैं. 

pexels photo 3585812

विलो नामक लड़की की मुलाकात  62 साल के डेविड से डेटिंग एप टिंडर पर हुई थी. बेशक दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है, फिर भी उन्हें प्यार हो गया. 

pexels photo 3139497

जिसके बाद इन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. हालांकि इस कपल की कहानी के बारे में जब लोगों को पता चला, तो वो इनका काफी मजाक उड़ाने लगे.

pexels photo 185801

विलो की मुलाकात डेविड से टिंडर पर हुई थी. वो पेशे से एक मॉडल हैं. वहीं डेविड अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रियल एस्टेट डेवलपर.

running runner long distance fitness 40751

पहली डेट पर जाने के बाद ही इन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया. इनका कहना है कि एक दूसरे से मिलने के बाद इन्हें स्पेशल कनेक्शन का एहसास हुआ. 

Tinder Brings Together 62 Year Old Man And 23 Year Old Woman 656f1cb9259b5

इसके बाद दोनों ने साथ में ट्रैवल करना शुरू किया. कपल ट्रैवल कर दुनिया घूमता है. विलो का कहना है कि उम्र में फासला होने के बावजूद डेविट एक बेहद अच्छे शख्स हैं. 

Tinder Brings Together 62 Year Old Man And 23 Year Old Woman 656f1cb9259b5

उनसे मुकाबला करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी. इन्हें एक दूसरे को डेट करते हुए तीन महीने हो गए हैं.

pexels photo 1415133

विलो का कहना है कि इन्हें डेविड की अधिक उम्र से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही. वो ट्रोल करते हैं.