70 साल की दादी को LOVE कर बैठा 17 का लड़का, रचाई शादी- PHOTOS

Credit- Instagram

इन पति पत्नी की उम्र में 53 साल का फासला है. उस वक्त गैरी की उम्र 17 साल थी, जब वो 71 साल की अलमेडा से मिले.

दोनों ही मुलाकात एक अंतिम संस्कार की प्रेयर के दौरान हुई थी. अब अलमेडा 80 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन को उनके पति ने धूमधाम से मनाया है.

गैरी और अलमेडा साल 2015 में मिले थे. तब अलमेडा के बेटे का अंतिम संस्कार था. मुलाकात के दो हफ्ते बाद दोनों ने सगाई कर ली.

दोनों ही शुरुआत से ये बात जानते थे कि इनका रिलेशनशिप काफी सीरियस है. अलमेडा और गैरी की दादी की उम्र बराबर ही है.

हालांकि शादी करने के लिए कपल ने गैरी के 18 साल का होना का इंतजार किया था. इन्होंने 26 अक्टूबर, 2015 में शादी कर ली. 

इसके बाद गैरी अलमेडा के साथ रहने के लिए उनके घर आ गए. अलमेडा को पेंशन मिलती है. उसी से उनका घर चलता है.

अलमेडा का पोता भी उनके साथ रहता है. जो उनके पति से तीन साल बड़ा है. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अलमेडा भावुक हो जाती हैं. 

उनका कहना है कि वो गैरी को देखती ही वो समझ गई थीं कि यही शख्स उनका हमसफर बनने वाला है. बावजूद इसके कि दोनों की उम्र में बड़ा फासला है.

फिलहाल गैरी की उम्र 26 साल है और अलमेडा 80 साल की हो गई हैं. गैरी अलमेडा को प्यार से बेबी डॉल बोलते हैं. वो कहते हैं कि अलमेडा का दिल सोने का है.