घर के बाहर दिखा 'सबसे लंबा सांप', दिल दहला देगा ये वीडियो!
By Aajtak.in
Credit: Science girl / Twitter
इतना लंबा सांप!
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बेहद लंबा सांप रेंगता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो रेटिकुलेटेड पायथन का बताया जा रहा है. जिसे ट्विटर यूजर साइंस गर्ल ने शेयर किया.
ट्विटर पर वीडियो को 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने किया रीट्वीट.
साइंस गर्ल ने वीडियो में इस सांप की खासियत बताते हुए लिखा- रेटिकुलेटेड पायथन सांप दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है.
यह वीडियो 17 सेकंड का है. इसमें यह सांप दीवार के ऊपर से घर के बाहर रेंगता हुआ नजर आ रहा है.
हालांकि, वीडियो कहां का है, कब का है? इस बारे में जानकारी ट्विटर यूजर ने शेयर नहीं की. एक यूजर ने बाइक नंबर के आधार पर संभावना जताई कि वीडियो इंडोनेशिया का हो सकता है.
वीडियो के देख कई ट्विटर यूजर्स सन्न रह गए. एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को चेतावनी के साथ शेयर करना चाहिए था. कुछ लोग इसे देखकर सहमे हुए नजर आए.
वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि दुनिया का सबसे लंबा सांप एनाकोंडा होता है. हालांकि, नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम की रिपोर्ट में सबसे लंबा सांप रेटिकुलेटेड पायथन को बताया गया है.
रेटिकुलेटेड पायथन की सबसे ज्यादा लंबाई 1912 में 10 मीटर रिकॉर्ड की गई थी. वहीं इसकी सामान्यत: लंबाई 6 मीटर से अधिक होती है.