बुजुर्ग कपल की केमिस्ट्री ने जीता लोगों का दिल,  'होना था प्यार' गाने  पर डांस का वीडियो वायरल

16 APRIL 2025

Credit: Instagram

दिल्ली के लोधी गार्डन में एक बुजुर्ग जोड़े का 'होना था प्यार' गाने पर लाइव डांस का एक दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर लोग उनके प्यारे अंदाज और पुराने जमाने के क्यूट परफॉर्मेंस की सभी तारीफ कर रहे हैं.

अब वायरल हो रही क्लिप में लोगों का एक समूह आतिफ असलम का गाना 'होना था प्यार' गा रहा है और बुजुर्ग कपल सनसेट के सामने डांस कर रहे हैं.

आदित्य चौहान नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर इन कपल का वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत उनके ग्रुप द्वारा पाकिस्तानी फिल्म बोल का 2011 के गाने से की गई.

जैसे-जैसे वे गाना गाते गए कपल  चुपचाप, धीरे-धीरे और ऐसी केमिस्ट्री के साथ शामिल होते गए कि अजनबी भी रुक कर मुस्कुराने लगे.

ग्रुप के एक सदस्य ने इस पल की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी और इस वीडियो को अबतर छह मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो में कैप्शन में लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि अगर प्यार मुझे मिलेगा तो वह इस तरह होगा. वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, "प्यार समझौतों से भरा होता है. जो लोग कह रहे हैं कि वे ऐसा चाहते हैं, उन्हें पहले समझौतों के लिए तैयार होना चाहिए.