प्लेन में एयर होस्टेस संग छोटी बच्ची का धमाकेदार डांस, VIDEO VIRAL
प्लेन में एयर होस्टेस संग छोटी बच्ची का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
बच्ची 'कोलावेरी डी' सॉन्ग पर तीन एयर होस्टेस संग नाचते हुए नजर आ रही है.
साउथ के सुपर स्टार धनुष का 'कोलावेरी डी' सॉन्ग 2011 में आया था. इसे यूट्यूब पर अब तक 386 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
प्लेन के अंदर एयर होस्टेस बच्ची के डांस स्टेप्स फॉलो कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- विद माई सिस्टर्स. ऐट मुंबई.
इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने लव रिएक्ट किया है.
वीडियो को आध्याश्री उपाध्याय नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. आध्याश्री DID लिटिल मास्टर की सेकेंड रनर अप हैं.
इस अकाउंट पर आध्याश्री के बहुत सारे वीडियोज मौजूद हैं. इनमें वह डांसिंग, एक्टिंग आदि करती दिखाई देती हैं.
6 साल की आध्यायश्री आसम से हैं. वो अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं. उनकी कई रील्स को मिलियन में व्यूज मिले हैं.
उनके वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- छोटी बच्ची का गजब का डांस. दूसरे यूजर ने कहा- दिल खुश हो गया. तीसरे ने लिखा- बच्ची को शुभकामनाएं.