25 July 2024
Credit: instagram@alexauk05
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं, जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो एक लगभग 4 साल की बच्ची का है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे.
इसमें वह कैमरे के सामने भगवान के नाम अपना प्रार्थना पत्र पढ़ रही है.
वह कहती है- सेवा में श्रीमान भगवान जी, विषय- मेरी किस्मत घुचुड़ पुचुड़ लिखने हेतु.
आगे वह कहती है- आपसे निवेदन हैं कि आपने मेरे भेजे में भेजा पहले से नहीं भेजा, ऊपर में मेरी किस्मत भी घुचुड़ पुचुड़ लिख दी.
बच्ची आगे कहती है- मेरी जिंदगी में सबकुछ उल्टा पुल्टा हो रहा. कृप्या मेरी किस्मत मिटाकर उसमें कुछ अच्छा लिख दें.धन्यवाद.
हालांकि ये वीडियो स्क्रिप्टेड मालूम होता है लेकिन लोग इसपर खूब मजे ले रहे हैं और शानदार कमेंट कर रहे हैं.