रील में छोटी बच्ची ने मां को मारा थप्पड़, लोग बोले- कंटेंट बनाने के लिए ये करना गलत!

21 May 2025

इंस्टाग्राम में Little Era अकाउंट से रील बनाने वाली छोटी बच्ची के वीडियोज लोग काफी पंसद करते हैं.

इस बच्ची के कई वीडियोज को मिलियन बार देखा जा चुका है लेकिन हाल ही में इस अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसकी लोग काफी आलोचना कर रहे हैं.

इस रील को फनी बनाने के लिए वीडियो में लड़की अपनी मां के थप्पड़ मारती है. इस रील पर लोगों का कहना है कि कंटेंट क्रिएट करने के चक्कर में ये सब सिखाना गलत है.

वहीं, कुछ लोगों ने इस कंटेट को खराब बताते हुए लिखा कि 'वो तो बच्ची है लेकिन आप तो मां हैं, आपको सोचना चाहिए.

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे यह रील मजेदार नहीं लगी", जबकि कई अन्य ने माता-पिता से चुटकुलों के नाम पर अपमान न सिखाने का आग्रह किया.

एक और यूजर ने कहा, "यह दिन-ब-दिन बेकार होता जा रहा है आप अपने बच्चे को कंटेंट के लिए क्या सिखा रहे हैं? घिनौना है."

एक अन्य यूजर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "यह ठीक नहीं है. अपने बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रखें. उन्हें अपनी मां या बड़ों को थप्पड़ मारना सिखाना, यहां तक ​​कि अभिनय के लिए भी, ठीक नहीं है."

Pictutes/Video Credit: Instagram