दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में शराब के रेट में कितना फर्क है? जमीन-आसमान का है अंतर

05 April 2025

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग अक्सर दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा से शराब खरीदते हैं.

Credit: Pixabay

आज हम आपको बताएंगे कि नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शराब के रेट में कितना अंतर आ जाता है.

Credit: Pixabay

यहां हमने Johnie Walker Red Label 750 ml व्हिस्की और Teachers High Lander व्हिस्की का रेट लिया है.

Credit: Getty Images

हरियाणा के फरीदाबाद में रेड लेबल की 740 एमएल की बोतल 1200 रुपये में मिलती है.

Credit: Getty Images

वहीं, फरीदाबाद में आपको टीचर्स की बोतल 1300 रुपये में मिल जाएगी.

Credit: Getty Images

हरियाणा के गुरुग्राम में टीचर्स व्हिस्की की बोतल आपको फरीदाबाद की तरह 1300 रुपये में ही मिलेगी.

Credit: Getty Images

लेकिन गुरुग्राम में रेड लेबल की 750 एमएल बोतल का प्राइस 1400 रुपये है.

Credit: Getty Images

दिल्ली में रेड लेबल की यह बोतल 1700 रुपये की मिलती है और दिल्ली में टीचर्स की बोतल की कीमत दो हजार रुपये है.

Credit: Getty Images

नोएडा की बात करें तो यहां रेड लेबल की बोतल 2300 रुपये की है और टीचर्स की बोतल 1590 की है.

Credit: Getty Images