पाकिस्तान की गली में दौड़ता दिखा शेर, सामने आया ठेले वाला और फिर...

25 Dec 2024

Credit-@ranthamboresome

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर एक रिहायशी इलाके की गलियों में दौड़ लगा रहा है.

Credit-@ranthamboresome

देखें वायरल वीडियो.

Credit-@ranthamboresome

वीडियो में शेर को बेधड़क गलियों में दौड़ते देखा गया, जिससे लोग खौफ में हैं. कुछ लोग छतों पर चढ़कर इस खतरनाक मंजर को देख रहे हैं.

Credit-@ranthamboresome

दौड़ते शेर के सामने अचानक एक सब्जी का ठेला आ जाता है. सब्जीवाला डरते हुए शेर से बचने की कोशिश करता है, और शेर आगे गली के मोड़ पर निकल जाता है.

Credit-@ranthamboresome

देखें वीडियो...

Credit-@ranthamboresome

पाकिस्तान की डॉन न्यूज के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला, शेर अली इमरान नामक निवासी का पालतू था और घर से भाग गया था.

Credit-@ranthamboresome

सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने फौरन कार्रवाई करते हुए शेर पर गोली चलाई. गोली लगने से घायल शेर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Credit-@ranthamboresome