Credit- Instagram/kavitatappu
सोशल मीडिया पर कई महीनों से वायरल एक लेस्बियन कपल ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. इनके नाम अंजू और कविता हैं.
अंजू पुरुषों की तरह कपडे़ पहनना पसंद करती हैं. इस रिश्ते में वो खुद को पति मानती हैं. जबकि कविता खुद को अंजू की पत्नी कहती हैं.
कपल ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इसमें अंजू कहती हैं कि उनका यूट्यूब चैनल है. उन्होंने गुरुग्राम में शूटिंग के लिए मेकअप आर्टिस्ट कविता को बुलाया था.
कविता का व्यवहार उनकी मां को पसंद आया. वो 22 दिन तक उनके परिवार के साथ रहीं. तभी इनके बीच करीबी बढ़ गई.
इनकी करीब दो महीने पहले शादी हुई है. उससे पहले ये 4 साल तक साथ रहीं. अंजू का कहना है कि कविता हर बुरे वक्त में उनके साथ रही हैं.
उन्होंने शादी को लेकर वकीलों से बात की तो पता चला कि शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है. लेकिन फिर भी लिव इन में रहने से बेहतर शादी करना समझा.
उनका कहना है कि दोनों अपने फैसले से खुश हैं. वहीं कविता कहती हैं कि उनके पिता, भाई और भतीजे को लोग काफी ताने मारते हैं.
वो कहती हैं कि शादी के वीडियो वायरल होंगे, इसका पता था. लेकिन लोग परिवार को भी इसमें घसीट रहे हैं, इसका बुरा लगता है.
उनका कहना है कि अंजू खुद ही कमाती हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें (कविता) को बाहर जाकर कमाने की जरूरत नहीं है. जो चाहिए होता है, वो बिना बताए मिल जाता है.
कविता का कहना है कि वो और अंजू भविष्य में अनाथालय से एक बच्चा गोद लेना चाहते हैं. इस बात से खुश हैं कि परिवार दोनों के रिश्ते को समझता है.